शिक्षा, रोजगार, कृषि व स्वास्थ्य के क्षेत्र में रहेगा विशेष ध्यान : ममता देवी

शिक्षा, रोजगार, कृषि व स्वास्थ्य के क्षेत्र में रहेगा विशेष ध्यान : ममता देवी

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:54 PM

रजरप्पा. रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी रविवार को अपने परिजनों व समर्थकों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंची. उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर नारियल बलि दी. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि रामगढ़ की जनता ने हमें विजयी बना कर सर-आंखों पर बैठा दिया है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र कृषि बाहुल्य क्षेत्र है. यहां के किसानों की समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जायेगा. महिलाओं के उत्थान व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा. मौके पर बजरंग महतो, अमित कुमार महतो, सुधीर मंगलेश, बरतू करमाली, गौरीशंकर महतो, कमलेश महतो, शंकर करमाली, शालिनी प्रिया, संजय कुमार, संतोष सोनी, दिनेश महतो, सुनील कुशवाहा, मनोज पूजहर, सुनील राज चक्रवर्ती, उत्तम पटवा, प्रदीप महतो, पवन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version