शिक्षा से जीवन को मिलती है सही दिशा : विधायक

शिक्षा से जीवन को मिलती है सही दिशा : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:02 PM
an image

भुरकुंडा. गुरुदेव डीएवी पब्लिक स्कूल, भुरकुंडा ने मंगलवार को वार्षिकोत्सव सह विदाई समारोह मनाया. समारोह का उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी व प्राचार्य आरपी श्रीवास्तव ने किया. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है, जिसके बल पर हर लक्ष्य पाया जा सकता है. आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है. इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है. इससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है. उन्हाेंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही. प्राचार्य आरपी श्रीवास्तव ने 10 वीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाते हुए परीक्षा में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी. कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को कौशल विकास पर भी ध्यान देना चाहिए. छात्र अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करें. मौके पर निरूपा सिन्हा, गीता देवी, इजानुल हक अंसारी, सुनीता कुमारी, दीपा सिंह, सिमरन कुमार, अंजु गुप्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version