चुनाव व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी कोषांग का किया निरीक्षण

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से सोमवार को व्यय प्रेक्षक रामगढ़ पीयूष शुक्ला ने समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन में बनाये गये एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:58 PM
an image

रामगढ़. विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से सोमवार को व्यय प्रेक्षक रामगढ़ पीयूष शुक्ला ने समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन में बनाये गये एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक श्री शुक्ला ने एमसीएमसी कोषांग में मॉनिटरिंग कर रहे सदस्यों से जानकारी ली. इस क्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने एमसीएमसी कोषांग से संबंधित किये जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर विक्रम सोनी ने प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही गतिविधियों पर व्यय प्रेक्षक को विस्तार पूर्वक मॉनिटरिंग व प्रत्याशियों द्वारा हो रही गतिविधियों की निगरानी, पेड़ न्यूज़, विज्ञापन आदि की जानकारी दी गयी.निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों का सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग करने के लिए जिले के विभिन्न पोर्टलों व प्रत्याशियों द्वारा जारी सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर (एक्स), युटुब पर पर पेड न्यूज के मद्देनजर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से लिपिक सुनीता कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर मज़हरुल हक, स्वागतक नितेश पासवान, एमसीएमसी कोषांग कर्मी निशा कुमारी, रूमा कुमारी, लक्ष्मी राम बेदिया, कुमारी शिल्पी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version