.. गोला क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी

गोला वन क्षेत्र में पिछले कई दिनों जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. मंगलवार की रात में 36 हाथियों का झुंड रकुवा एवं लिपिया गांव पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 6:22 PM

फोटो फाइल : 17 चितरपुर एफ – जंगल में विचरण करते हाथी फोटो फाइल : 17 चितरपुर जी – क्षतिग्रस्त फसल :- 60 हाथियों का झुंड कर रहे हैं विचरण गोला. गोला वन क्षेत्र में पिछले कई दिनों जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. मंगलवार की रात में 36 हाथियों का झुंड रकुवा एवं लिपिया गांव पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जयराम महतो एवं फुलू महतो के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही मकान में रखे अनाज को चट कर गये. वहीं शंकर महतो का डीप बोरिंग में लगा मोटर को तोड़ दिया. इसके अलावा जहलु महतो, लालू महतो, चतुर महतो, भवानी महतो, महेश महतो, सुमित्रा देवी, अंजू देवी, उदय महतो, प्रमोद महतो, छोटन महतो, संतोष, रवींद्र महतो, सुबास महतो, भागीरथ महतो, महेश महतो, अजय महतो, फुलेश्वर महतो, सरस्वती देवी सहित अन्य लोगों के खेतों में लगे लौकी, टमाटर, प्याज, मुंगफली, मकई सहित अन्य फसलों को रौंदकर कर बर्बाद कर दिया. पूर्व मुखिया सुरेश कुमार रजक ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया एवं वन विभाग के अधिकारियों से क्षतिपूर्ति मुआवजा एवं हाथियों से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. बताया जाता है कि अलग-अलग झुंड क्षेत्र में 60 हाथियों का झुंड विचरण कर रहे हैं. इससे पूर्व भी अन्य क्षेत्र में हाथियों ने फसलों को रौंदकर बर्बाद कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version