इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल बंद की सूचना पर असमंजस

इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल बंद की सूचना पर असमंजस

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:48 PM

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज प्रबंधन द्वारा हॉस्टल बंद करने की नोटिस जारी किया गया. हॉस्टल बंद होने की सूचना मिलने से विद्यार्थियों में खलबली मच गयी और वह असमंजस की स्थिति में आ गये. कॉलेज के विद्यार्थी एकजुट हुए और प्रशासनिक भवन के समीप पहुंच कर कॉलेज प्रबंधन से बातचीत की. बताया जाता है कि कॉलेज के 11 सफाई कर्मियों ने लगभग एक माह पूर्व श्रम न्यायालय में मानदेय वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर मामला दर्ज कराया है. इसके कारण कुछ दिनों से इनके द्वारा कार्य नहीं करने से कॉलेज के हॉस्टल में साफ-सफाई नहीं हो पा रही है. इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन सफाई कर्मियों की उचित मांगों को मानने के लिए तैयार है. श्रम न्यायालय में दायर मामले को वापस लेकर सफाई कर्मियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है. जल्द ही इस मामले का हल निकाला जायेगा. कॉलेज के चतुर्थ वर्ष व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रबंधन से कहा कि अगले कुछ दिनों में गेट की परीक्षा होनी है. ऐसी स्थिति में हॉस्टल बंद रहने से परेशानी और बढ़ जायेगी. तत्पश्चात कॉलेज प्रबंधन ने हॉस्टल बंद करने की नोटिस को वापस लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version