इवीएम खराब होने से सांडी के बूथ 263 में देर से शुरू हुआ वोट

इवीएम खराब होने से सांडी के बूथ 263 में देर से शुरू हुआ वोट

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:23 PM
an image

कुजू. मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. चुनाव को लेकर मतदाता काफी उत्साहित दिखे. मतदाता समय से पहले ही बूथ पर पहुंच कर लाइन में लग गये थे. ग्रामीण क्षेत्र में धीरे -धीरे वोट का प्रतिशत बढ़ता गया. सांडी मिडिल स्कूल में बूथ 263 में मशीन की खराबी के कारण करीब डेढ़ घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. मशीन बदलने के बाद मतदान का कार्य शुरू हुआ. करमा उत्तरी क्षेत्र के मिथुन कुमार, डुंडी की खुशबू कुमारी, अंबागढ़ा की खुशनुमा प्रवीण, रानी मुसर्रत, कच्चाडाडी की यास्मीन शब्बा, नावाटांड़ की सुषमा कुमारी, कुजू बस्ती की रानी कुमारी, तोपा के ललन कुमार नये वोटरों ने मतदान किया. वोट की प्रतिशत बढ़ाने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बीएलओ, मेडिकल टीम के सीएचओ, एएनम, सहिया दीदी, स्कूली छात्र – छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा. पिता के श्राद्धकर्म को निभाते हुए बूथ 306 ( दिगवार) में विनोद कुमार व उनका परिवार वोट करने के लिए पहुंचा था. रामगढ़ एसपी ने कुजू क्षेत्र के विभिन्न बूथ केंद्रों का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version