..समाज सेवा के साथ बागवानी कर रहे हैं पूर्व सैनिक

गोला प्रखंड कृषि बाहुल्य क्षेत्र है. यहां के किसान आये दिन नयी-नयी तकनीकी से खेती-बाड़ी करते रहते हैं. इन दिनों गोला के पूर्व सैनिक चतुर्भुज कश्यप समाज सेवा के साथ-साथ बागवानी का भी कार्य कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 6:10 PM
an image

गोला . गोला प्रखंड कृषि बाहुल्य क्षेत्र है. यहां के किसान आये दिन नयी-नयी तकनीकी से खेती-बाड़ी करते रहते हैं. इन दिनों गोला के पूर्व सैनिक चतुर्भुज कश्यप समाज सेवा के साथ-साथ बागवानी का भी कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अपने घर के पास एक एकड़ जमीन में केला व पपीता का पौधा लगाया है. जिसकी देखभाल सुबह-शाम वह खुद करते हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 350 केला का पौधा लगाया गया है. साथ ही केला के पौधों के बीच में पपीता का पौधा भी लगाया गया है. गर्मी के मौसम में प्रतिदिन केला एवं पपीता में सिंचाई का कार्य करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि केला का पौधा उद्यान विभाग के द्वारा मिला था. वहीं पपीता का दाना ऑनलाइन मंगाया गया है. जो रेड लेडी किस्म का दाना है. जो बाजार में काफी महंगा बिकता है. उन्होंने बताया कि 19 वर्ष तक सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक कार्य करने लगा. वर्तमान में कुशवाहा महासभा का जिला अध्यक्ष एवं न्यू किसान मजदूर यूनियन से भी जुड़े हुए हैं. इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देने का काम करते हैं. वह समय-समय पर कृषि कार्य भी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version