वार्षिक माध्यमिक व इंटर को लेकर डीसी ने की केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक

वार्षिक माध्यमिक व इंटर को लेकर डीसी ने की केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:54 PM

रामगढ़. 11 फरवरी से शुरू होने वाली वार्षिक माध्यमिक व इंटर परीक्षा को लेकर गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक हुई. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि इस वर्ष रामगढ़ जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केंद्रों पर 12669 व इंटर परीक्षा के लिए 40 परीक्षा केंद्रों पर 12300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बैठक में उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों को उनके केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन पूरी पारदर्शिता के साथ व कदाचार मुक्त तरीके से करने काे कहा. उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों के लिए जारी निर्देशों से संबंधित पुस्तिका को सभी केंद्राधीक्षकों को अच्छी तरह से पढ़ने एवं किसी प्रकार की कोई दुविधा होने पर उन्हें दूर करने को कहा. उपायुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों को उनके केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने परीक्षा के आयोजन को लेकर जारी निर्देशों की जानकारी देने दी. साथ ही केंद्राधीक्षकों की कई दुविधाओं को दूर किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version