मुआवजा की मांग को लेकर फैक्ट्री गेट के समक्ष प्रदर्शन

फैक्ट्री गेट के समक्ष प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 10:54 PM

प्रतिनिधि, गोला गोला के तोयर स्थित गोला मिनिरल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में पूर्व में कार्यरत एक मजदूर की मौत 13 अप्रैल को इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. मृतक के परिजन मृतक के शव के साथ रविवार को फैक्ट्री गेट पहुंचे. तत्पश्चात जेबीकेएसएस के सदस्यों को सूचना दी गयी. सदस्यों ने परिजनों के साथ मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने बताया कि सहलूम शेख (पिता बेलाल शेख) कुमारपुर संग्रामपुर पाकुड़ निवासी एक वर्ष पूर्व उक्त प्लाट में काम करता था. तबीयत खराब होने के बाद उसे काम से हटा दिया गया था. सहलूम शेख ने इलाज करने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन से मांग की थी, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इलाज के दौरान रिम्स में 13 अप्रैल की रात मौत हो गयी. परिजनों ने मृतक के शव के साथ फैक्ट्री गेट के पास मुआवजे मांग को लेकर प्रदर्शन किया. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी सहित पांच पुत्री एवं तीन पुत्र को छोड़ गया है. मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के मोतिउर्रहमान ने बताया कि वह उक्त फैक्ट्री में मजदूर सप्लायर का काम पूर्व में करता था. मजदूरों से 40 से 50 दिन तक काम लेने के बाद उसे हटा दिया जाता था. इसमें से कई मजदूर की मौत हो चुकी है. इसके कारण उसने यहां मजदूर की सप्लाई करने का काम छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि उक्त मजदूर को भी हमने यहां काम में लगाया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे हटा दिया गया था. बताया जाता है कि उक्त फैक्ट्री में क्वार्ज पत्थर की पिसाई की जाती है. उसे पाउडर बनाकर स्टील प्लांट में सप्लाई की जाती है. स्थानीय मजदूर बताते हैं कि उक्त फैक्ट्री में व्यापक पैमाने पर प्रदूषण फैलता है. इससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारी का शिकार होना पड़ता है. मृतक की पत्नी ने फैक्ट्री प्रबंधन से 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग की है. जेबीकेएसएस के सदस्यों ने कहा कि मृतक मजदूर के परिजन द्वारा हम लोगों से मदद की गुहार लगायी गयी थी. हम लोग फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उधर, गांव के जयनंदन महतो (75 वर्ष) पिता कुइला महतो की भी मौत हो गयी है. ग्रामीण ने बताया कि उक्त व्यक्ति भी पूर्व में उक्त प्लांट में काम करता था. वह पिछले 10 वर्षों से बीमार था. उसकी मौत रविवार को हो गयी. इस संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version