रामगढ़. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने की. बैठक में पीरामल फाउंडेशन की राज्य टीम के संजय कुमार, जिला टीम के सिल्वेस्टर टोपनो व संजना कुमारी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलाया जायेगा. इसके तहत जिले में 1082581 लोगों को एल्बेंडाजोल व डीइसी की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 2362 ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स व 134 सुपरवाइजर्स का चयन किया गया है. 10 फरवरी को 1184 बूथों पर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी. 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने, कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने फाइलेरिया रोग को लेकर आम जनों को जागरूक करने के लिए फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का प्रचार -प्रसार सुनिश्चित करने काे कहा. बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डीएमओ, कार्यपालक अभियंता, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है