हर वर्ष बरबंदा चैनपुर में लगाया जायेगा मेला: संजय प्रसाद

श्री श्री रामनवमी पूजा समिति चैनपुर द्वारा बरबंदा चैनपुर खेल मैदान में रामनवमी पूजा को लेकर पहली बार भव्य मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 6:31 PM
an image

फोटो फाइल संख्या 18 कुजू बी: मेला में जुटे ग्रामीण, 18 कुजू सी: गतका पार्टी द्वारा किया जा रहा करतब

चैनपुर. श्री श्री रामनवमी पूजा समिति चैनपुर द्वारा बरबंदा चैनपुर खेल मैदान में रामनवमी पूजा को लेकर पहली बार भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में मुख्य अतिथि के रूप में मांडू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह नावाडीह मुखिया संजय प्रसाद व विशिष्ट अतिथि शौंडिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अनिल प्रसाद, समाज सेवी अरुण कुमार, ज्ञानी महतो, भाजपा नेता पंकज साहा, सोनडीहा मुखिया तरुणा देवी, नावाडीह पंसस पूजा भारती, पूर्व मुखिया विनोद बिहारी महतो शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का उदघाटन किया. मौके पर मुख्य अतिथि संजय प्रसाद ने कहा कि चैनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए पहली बार रामनवमी को लेकर ऐतिहासिक मेला का आयोजन किया गया है. मेला में लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रत्येक वर्ष मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि मेला आस-पास के गांव के लोगों को आपस में एक दूसरे से जोड़ता है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत कमेटी के सदस्यों द्वारा भगवा पट्टा पहनाकर किया गया. मेला में बहादुर खालसा जमशेदपुर गतका की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. जिसे देख लोग हतप्रभ हो गये. वहीं सोनडीह पूजा समिति द्वारा रामनवमी को लेकर निकाली गयी प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान की जीवंत झांकी मेला पहुंची. जो श्रद्धालुओ के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. मेला में वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस तैनात रही. मौके पर संरक्षक प्रेम कुमार, उमेश प्रसाद साहू, राधेश्याम महतो, प्रभु साव, छत्रधारी साव, विनोद प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, रूपचंद प्रसाद, राजेश प्रसाद, कुंदन प्रसाद, दिनेश प्रसाद, धीरज प्रसाद, परन महतो, नरेश महतो, द्वारिका महतो, तेजू महतो, रामअवतार प्रसाद, चतुर्भुज प्रसाद, अरविंद प्रसाद, राजेश प्रसाद उर्फ वीरा, सुनील प्रसाद, विजय प्रसाद, आदित्य प्रसाद, चेतलाल महतो, महेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण शामिल थे.
Exit mobile version