किसानों को राहत देने के लिए सरकार के पास नहीं है योजना : डी राजा

किसानों को राहत देने के लिए सरकार के पास नहीं है योजना : डी राजा

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:35 PM

प्रतिनिधि, भुरकुंडा

लबगा स्थित मैरेज हॉल में चल रहे दो दिवसीय अखिल भारतीय किसान सभा का राज्य सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन सम्मेलन की शुरुआत सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गयी. मुख्य अतिथि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने कहा कि आज भारत जैसे कृषि प्रधान देश में किसानों की हालत सबसे खराब है, लेकिन केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. किसान सभा के राज्य अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि आज देश सहित झारखंड में किसानों की हालत काफी खराब है. किसानों को विस्थापन का भी दंश झेलना पड़ रहा है. झारखंड सरकार ने अभी तक विस्थापन नीति नहीं बनायी है. सम्मेलन में निर्णय हुआ कि अखिल भारतीय किसान सभा किसानों के अधिकारों के लिए अपने संघर्ष को जारी रखेगा. एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि किसान आज मजदूर बनते जा रहे हैं. किसानों को राहत देने के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है. सम्मेलन को किसान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष के डी सिंह, रुचिर कुमार कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया. किसान सभा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कार्य रिपोर्ट व सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. सम्मेलन में 35 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष केडी सिंह, वरीय उपाध्यक्ष जैनेंद्र, उपाध्यक्ष नेमन यादव, अर्जुन कुमार, हेमकांत मांझी, महादेव राम, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महासचिव पुष्कर महतो, उप महासचिव महेंद्र पाठक, गणेश प्रसाद महतो, सोनिया देवी, अनिरुद्ध कुमार, सदस्य विमणकांत घोष, उमेश सिंह, जगदीश महतो, मुकुंदन महतो, अमरूल, महेश बेसरा, मेवालाल प्रसाद, साबिर अंसारी, बीएन ओहदार, महेश सिंह चुने गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version