किसानों को धान अधिप्राप्ति का आइडी बना कर दिलाया लाभ

किसानों को धान अधिप्राप्ति का आइडी बना कर दिलाया लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:58 PM

भदानीनगर. चिकोर पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुशवाहा क्षेत्र के किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं. इनके द्वारा किये गये कार्यों से भदानीनगर, चिकोर, लादी, चोरधरा, देवरिया, कुरसे, ओरियातू, चिट्टो, चारीटोंगरी, बीचा, पाली, सांकी के दर्जनों गांव के किसानों को लाभ मिल रहा है. वह अब तक करीब 300 किसानों को धान अधिप्राप्ति का आइडी बनवा कर लाभ दिला चुके हैं. आइडी के माध्यम से किसान अपनी पैदावार को ऊंची कीमत पर बेच पाते हैं. श्री कुशवाहा बताते हैं कि अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत लगभग 750 किसानों को फसल बीमा राशि मिल चुकी है. 2018 की लंबित राशि भी प्रक्रियाधीन है. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य फसल बीमा योजना के लगभग 450 आवेदन फॉर्म भरे गये हैं, लेकिन अभी तक इसका संपूर्ण लाभ किसानों को नहीं मिला है. इसके लिए भी प्रयास जारी है. चिकोर के किसान राजेश कुशवाहा ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के प्रयास से बैंक ऑफ इंडिया भुरकुंडा शाखा से मिले ऋण से सरसों, धान, मक्का आदि के बीज सीजन के हिसाब से उपलब्ध होना संभव हो पाया है. पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र में किसानों को पैक्स के माध्यम से दोगुनी आय हो. श्री कुशवाहा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मक्का के लिए लगभग 620 किसानों का आवेदन भरा गया है. इसी तरह, प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 800 फॉर्म भरे जा चुके हैं. किसान बालेश्वर दांगी ने बताया कि अतिवृष्टि, अनावृष्टि की परेशानी से किसानों को परेशानी होती थी, लेकिन शैलेश के प्रयास से अब क्षतिपूर्ति मिल जाती है. किसान ब्रह्मदेव मुर्मू व अर्जुन महतो ने बताया कि बीओआइ भुरकुंडा से केसीसी ऋण प्राप्त हुआ है. इससे किसानों को किसानी कार्य में काफी सहूलियत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version