जल ऊर्जा संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को किया प्रेरित

जल ऊर्जा संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को किया प्रेरित

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:44 PM

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (ज्रेडा) ने कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर किसानों और अन्य संबंधित हित धारकों के लिए जल-ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका शुभारंभ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंद्रमौली सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चित्रा सिंह मुंडा, मुखिया फिरोज अंसारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक निरंजन कुमार एवं जिला कृषक मित्र अध्यक्ष सतीश कुमार ने किया. तकनीकी प्रबंधक ने कहा कि वर्तमान में कृषि के क्षेत्र में इस तकनीकी युग में नयी तकनीकों के साथ ऊर्जा का कुशलतापूर्वक उपयोग करना चुनौती है. किसानों को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. कृषि के क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण उपायों के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इसका लाभ किसानों को निश्चित रूप से उठा कर पर्यावरण व जल संरक्षण में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज के समय में कृषि कार्य में सोलर सिस्टम पंपसेट की उपयोगिता बढ़ गयी है. ऊर्जा संरक्षण में अपना योगदान बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण में शामिल 85 किसानों को प्रेरित किया गया. मौके पर गायत्री कुमारी, अंजलि, काजल, सुधांशु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version