अपहृत युवक के परिजन से मांग रहे थे फिरौती, एक अपराधी पकड़ाया

अपहृत युवक के परिजन से मांग रहे थे फिरौती, एक अपराधी पकड़ाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 10:40 PM

रामगढ़. रामगढ़ पुलिस की तत्परता से अपहरण किये गये युवक के परिजनों से फिरौती की रकम देने की मांग करने वाले अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि रामगढ़ बस स्टैंड से एक युवक का अपहरण कर पैसों की मांग की जा रही है. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. उन्होंने तत्काल एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया. तकनीकी अनुसंधान के बाद इनपुट के आधार पर टीम हजारीबाग लोहसिंघना मैदान के पास पहुंची. पुलिस को देखते ही मैदान से दो व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने भागते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम मो अशफाक उर्फ राजू (उम्र 32) पिता मो कमरूद्दीन बताया. वह हजारीबाग गोदखर रोड, पेलावल निवासी है. मो अशफाक ने भागनेवाले का नाम तौसिफ जावेद (31 वर्ष), पिता जावेद इजहार बताया. वह कल्लू चौक, लोहसिंघना (हजारीबाग) निवासी है. अशफाक के बताने पर पुलिस ने अनिल को सकुशल बरामद कर लिया : पकड़ाने के बाद अशफाक ने पुलिस को बताया कि रामगढ़ बस स्टैंड से मुरार्मकला (रामगढ़) निवासी अनिल कुमार (25 वर्ष) पिता दिनेश महतो का अपहरण किया गया था. उसका अपहरण कर लोहसिंघना मैदान, हजारीबाग की कबाड़ बस में रखा गया था. इसके बाद पुलिस टीम ने कबाड़ बस से अपहृत अनिल कुमार को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (जेएच02बीडी-2981) को भी जब्त कर लिया. अपहृत अनिल कुमार का मोबाइल फोन, हाथ बांधा गया मफलर को भी जब्त किया गया. इस संबंध में रामगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी : छापामारी दल में एसडीपीओ रामगढ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पुअनि सुमंत कुमार राय, पुअनि उपेंद्र कुमार, सअनि सुजीत कुमार, आरक्षी निकेत कुमार, गोराई महतो सदलबल मौजूद थे. प्रेसवार्ता में एसपी के अलावे इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, पुअनि सुमंत कुमार राय, पुअनि उपेंद्र कुमार, सअनि सुजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version