16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी रामगढ़ सिटी का स्थापना दिवस संपन्न

रोटरी रामगढ़ सिटी का सातवां पदास्थापना समारोह शहर के शिटल शिवम इन के सभागार में संपन्न हुआ.

हेडिंग..महिला सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता होगी फोटो फाइल 6आर-एच-स्थापना दिवस समारोह में रोटरी रामगढ सिटी के पदाधिकारी. रामगढ़. रोटरी रामगढ़ सिटी का सातवां पदास्थापना समारोह शहर के शिटल शिवम इन के सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वी पंसारी के द्वारा गणेश वंदना से की गयी. इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि भूतपूर्व जिलापाल संजीव ठाकुर, विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर विनय अग्रवाल, अनिल गोयल, सचिव सूरज अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. मंच का संचालन वरुण बगड़िया व निधि चौधरी ने किया. स्वागत भाषण राजेश अग्रवाल ने दिया. सचिव दीपक अग्रवाल ने रिपोर्ट पेश किया. अध्यक्ष रवि अग्रवाल के द्वारा अनिल गोयल को कॉलर एक्सचेंज कर पदस्थापना की गई. इस दौरान रांची क्लब से आये मुकेश तनेजा ने अध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव सूरज अग्रवाल व पूरी टीम को शपथ दिलायी. नये अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी प्राथमिकता होगी. कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि रामगढ़ शहर में रोटरी रामगढ़ सिटी एक नया आयाम लिख सके. सचिव सूरज अग्रवाल ने क्लब अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगा. रोटरी रामगढ़ सिटी परिवार में मनोज मोदी, निशा मोदी, पंकज जैन, श्वेता जैन, नीरू गोयल, श्वेता बगड़िया नये सदस्य के रूप में सदस्यता ली. सभी को शपथ दिलायी गयी. मौके पर नीरू देवी, नेहा अग्रवाल, अनीता राजगढ़िया, श्वेता बगड़िया, सुमन चौधरी, स्वाति पंसारी, नीति बेरलिया,निधि चौधरी, सोनू अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, पंकज जैन, श्वेता जैन, आशा अग्रवाल, मनोज मोदी, निशा मोदी, रोनिका, पूनम, विजय मेवाड़, कमल बगड़िया, श्याम परशुरामपुरिया, पवन अग्रवाल, धीरज सिंह, अमित साहू, मानु चतुर्वेदी, प्रदीप सिंह, मनोज अग्रवाल, प्रकाश पटवारी के अलावा रोटरी भुरकुंडा, रोटरी रामगढ़ सेंट्रल, रोटरी क्लब रामगढ़, रोटरी हज़ारीबाग़ जागृति, लायंस क्लब भुरकुंडा रोटरी रांची व इनर व्हिल क्लब रामगढ़ के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें