Loading election data...

रामगढ़ के चितरपुर और दुलमी के चार अभ्यर्थियों का जेपीएससी में चयन, गांव में खुशी का माहौल

रामगढ़ जिले के कई छात्रों ने कठिन परिश्रम से जेपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी है.

By Sameer Oraon | April 22, 2020 8:49 PM

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के कई छात्रों ने कठिन परिश्रम से जेपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी है. छात्रों के चयन होने से इनके परिजन जहां खुश हो रहे हैं वहीं पूरे जिलेवासी भी इन छात्रों पर गर्व महसूस कर रहे हैं. चितरपुर, दुलमी, मांडू क्षेत्र के कई छात्रों ने झारखंड के सबसे बड़ी परीक्षा जेपीएससी में परचम लहराया है.

उन्होंने केबी हाई स्कूल लारी से मैट्रिक, एस एस मेमोरियल कॉलेज रांची से आईएससी, आनंदा कॉलेज हजारीबाग से बीएससी एवं विनोबा भावे से केमेस्ट्री में एमएससी किया है. इसके पिता कोलेश्वर महतो सीसीएल रजरप्पा से सेवानिवृत्त हुए हैं. मां गांगो देवी गृहणी है. वर्तमान में अनिल मेकॉन में वैज्ञानिक पर्यावरण विभाग में काम कर रहे थे. उधर दोनों छात्रों के चयन पर रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने बधाई दी है. इसके अलावे समाजसेवी चित्रगुप्त महतो, गोविंद महतो सहित कई लोगों ने बधाई दी है.

बड़े भाई की अहम भूमिका रही

अनिल ने बताया कि 2007 से लगातार जेपीएससी की तैयारी कर रहे था. चौथी बार में मुझे सफलता मिली. इसमें मेरे बड़े भाई मनोज महतो की बहुत बड़ी भूमिका रही. उन्होंने मुझे कभी हारने और मेरे धैर्य को टूटने नहीं दिया.

वित्त सेवा में हुआ धनंजय का चयन

छोटकीपोना के धनंजय प्रकाश छठी जेपीएससी में सफल हुए है. छात्र को बीसी – 1 में दूसरा रैंक प्राप्त हुआ है. इनका चयन वित्त सेवा में हुआ है. इनके पिता नंदकिशोर महतो अनुबंध पर पोस्टमैन थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके है. इनकी मां यशोदा देवी गृहणी है. धनंजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है. उसने बताया कि वह शुरू से ही सामाजिक कार्य करना चाहता था. वह के बी हाई स्कूल लारी से मैट्रिक, सीएन कॉलेज से इंटर और रामगढ़ कॉलेज से बीए पास किया है. छात्र ने बताया कि इसे जेपीएससी में सफलता प्राप्त कर चुके गांव के ही प्रवीण प्रकाश से प्रेरणा मिली. इसके बाद से आर्थिक तंगी के कारण खुद से तैयारी कर ये मुकाम हासिल की.

पूर्व विधायक ने किया सम्मानित

दोनों छात्रों के चयन पर पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने इन्हें मिठाई खिला कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. श्री प्रसाद ने कहा कि इन दोनों छात्रों ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने ही जेपीएससी की लंबित परिणाम को पारदर्शिता के साथ घोषित किया है. जिससे राज्य के हजारों लोगों को लाभ मिला है.

दुलमी के दो अभ्यर्थी जेपीएससी में हुए सफल, लोगो ने दी बधाई

दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उसरा पंचायत के दो अभ्यर्थियों का छठी जेपीएससी परीक्षा में चयन हुआ है. इनके चयन पर क्षेत्र के लोगो ने बधाई दी है. मालूम हो की उसरा गांव की रूपम महतो ने अपने चौथे प्रयास में झारखंड लोक सेवा आयोग के छठी प्रतियोगिता परीक्षा में अपने चौथे प्रयास में 11वां रैंक हासिल की. इनका चयन वित्त विभाग में किया गया है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय धनबाद से हुई. वहीं मैट्रिक परीक्षा गोमो गर्ल्स हाई स्कूल से पास की.

जबकि उच्च शिक्षा संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग में हुई. वर्तमान में प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. इनके पति प्रदीप महतो डीवीसी चंद्रपुरा में कार्यरत है. वहीं दूसरे अभ्यर्थी प्रवीण रंजन शिक्षक ऋषिदेव चौधरी के पुत्र है. इन्होंने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित कर शिक्षा सेवा में पहला रैंक हासिल किया है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा चरही से हुई. जबकि उच्च शिक्षा रांची विश्व विद्यालय से विज्ञान संकाय में मास्टर डिग्री की है. दोनों के चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है. बधाई देने वालों में जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, मुखिया शैलेश चौधरी, बिहारी महतो, राजकिशोर महतो, छोटेलाल महतो सहित कई लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version