मिश्राइनमोढ़ा में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गय
मिश्राइनमोढ़ा पंचायत के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. यह सूचना कोरोना संक्रमित लोगों के मोबाइल में भेज दी गयी है.
गिद्दी(हजारीबाग) : मिश्राइनमोढ़ा पंचायत के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. यह सूचना कोरोना संक्रमित लोगों के मोबाइल में भेज दी गयी है. डाड़ी प्रखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रखंड में कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कोविड सेंटर में नहीं हो रहा है, बल्कि वे खुद अपने-अपने घरों में कोरेंटिन है.
डाड़ी प्रखंड के बीपीएम अमरकांत सिन्हा ने बताया कि पिछले दिनों मिश्राइनमोढ़ा पंचायत में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इसकी जांच रिपोर्ट आ गयी है. कुरकुट्टा के एक तथा मिश्राइनमोढ़ा के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है.
उन्हें घर में कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. वहीं दूसरी ओर गिद्दी चिकित्सालय के तीन कर्मियों का इलाज नयीसराय कोविड सेंटर में चल रहा था. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया है.
अरगडा क्षेत्र के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसे लेकर अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय तीन दिनों तक बंद कर दिया गया था. मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय खुला और आम दिनों की तरह काम काज हुआ.
Post by : Prirtish Sahay