एफसी क्लब बंजी की टीम ने फुटबॉल टूर्नामेंट का जीता खिताब

.एफसी क्लब बंजी की टीम ने फुटबॉल टूर्नामेंट का जीता खिताब

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:23 PM
an image

केदला. झारखंड पंद्रह नंबर फुटबॉल मैदान में आयोजित छह दिवसीय नमो फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया. खेल समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल थे. टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच एएसएफसी बनाम लइयो व एफसी क्लब बंजी के बीच हुआ. एफसी क्लब बंजी की टीम ने पेनाल्टी शूट से 5- 3 गोल से एएसएफसी बनाम लइयो की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. विजेता टीम को 25 हजार का चेक, बड़ा कप व उप विजेता टीम को 15 हजार का चेक एवं बड़ा कप देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित किया गया है. टूर्नामेंट हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी 22 प्रखंडों में आयोजित होगा. मांडू प्रखंड बड़ा होने के कारण यहां दो जगहों पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. मांडू प्रखंड क्षेत्र से करीब 70 टीम इस टूर्नामेंट से जुड़ी हैं. मौके पर गिरिधारी महतो, संजीत कुमार, रणधीर सिंह, रवि रजवार, छाया कुमारी रजवार, शंकर करमाली, बलराम महतो, दासो महतो, रमेश राम, पिंटू रजवार, रंजीत सिंह, ध्रुव सिंह, विनोद प्रसाद केशरी, महादेव महतो, राजेश रजवार, वासुदेव भोक्ता, वासुदेव महतो, दिलीप गोप, मथुरा प्रसाद, सुनील मिश्रा, मुकेश रजवार, संजीत कुमार, किशोर रजवार, प्रेम वर्मा, गोविंद रजवार, मनोज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version