22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस लाख गबन के आरोपी पूर्व प्रधानाध्यापक बर्खास्त, एसीबी ने भी रिश्वत लेते पकड़ा था

दस लाख गबन के आरोपी पूर्व प्रधानाध्यापक बर्खास्त, एसीबी ने भी रिश्वत लेते पकड़ा था

प्रतिनिधि, गोलागोला प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है. दस लाख गबन का आरोप सिद्ध होने पर उपायुक्त चंदन कुमार ने 27 मई को यह कार्रवाई की. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार को आरोपी के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस करने सहित संबंधित मामले में अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि आरोपी पर फर्जी हस्ताक्षर कर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के खाते से राशि निकासी के संबंध में शिकायत की गयी थी. इसमें मध्याह्न भोजन की राशि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति से प्राप्त राशि का मनमाने ढंग से आठ लाख 35 हजार 900 रुपये एवं दुकानदार जगरनाथ कुमार को दो लाख 56 हजार 210 रुपये हस्तांतरित किये गये थे. इसमें दुकानदार जगरनाथ ने यूपीआइ के माध्यम से शिक्षक की पत्नी लक्ष्मी देवी के खाता में एक लाख 83 हजार 604 रुपये लौटा दिये थे. कुल दस लाख 19 हजार 504 रुपये का घपला हुआ है. प्रपत्र क में अध्यक्ष एवं संयोजिका के फर्जी हस्ताक्षर से राशि की निकासी करने, राशि को अपनी पत्नी एवं रिश्तेदारों के खातों में हस्तांतरित करने एवं सरकारी राशि दुरुपयोग करने के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा से हटा कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय काचाडाड़ी, मांडू में भेज दिया गया. इसके बाद यहां से जिला शिक्षा स्थापना समिति ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया.

पारा शिक्षिका से रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने किया था गिरफ्तार :

तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा में पारा शिक्षिका से 20 हजार रुपये घूस लेते हुए 27 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था. विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षिका बिजो देवी का अनुपस्थिति विवरणी बीइइओ कार्यालय में जमा नहीं होने के कारण मानदेय बंद था. अनुपस्थिति विवरणी जमा करने के एवज में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पारा शिक्षिका से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत शिक्षिका ने एसीबी के प्रमंडलीय कार्यालय, हजारीबाग में की गयी थी. इसके बाद एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया था. बताया जाता है कि उक्त शिक्षक शुरू से ही विवादों में है. वह पूर्व में मांडू प्रखंड के एक विद्यालय में कार्यरत थे. यहां भी कर्तव्यहीनता के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था. इसके बाद उनका प्रतिनियोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा में किया गया था.

राशि बकाया रहने पर हमेशा दुकान बदलते थे. : शिक्षक ने गोला क्षेत्र की कई दुकानों से मध्याह्न भोजन का राशन उठाया था. राशि बकाया रहने पर हमेशा दुकान बदलते थे. इस दौरान पूरबडीह के जगरनाथ कुमार की दुकान से राशन का उठाव किया था. इसमें लगभग 26 हजार की राशि शेष थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें