पीवीयूएनएल रेलवे निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से युवक की मौत
पीवीयूएनएल रेलवे निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में डूबने से युवक की मौत
प्रतिनिधि, पतरातू
पीवीयूएनएल पावर प्लांट के लिए बनायी जा रही रेलवे लाइन के लिए निर्माण स्थल पर खोदे गये गड्ढे में गिरने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान स्थानीय जयनगर निवासी दिलीप सोनार के पुत्र सोनू कुमार (24) के रूप में हुई. परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार, सोनू कुमार घर से सुबह करीब छह बजे शौच के लिए निकला था. सुबह करीब सात बजे वहां से गुजर रहे लोगों ने पानी के ऊपर उसके पैर को निकला देखा. यह बात आसपास फैल गयी. लोगों ने युवक को पानी से बाहर निकाला. उसे प्रखंड चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर लबगा-जयनगर मार्ग को जाम कर दिया. पतरातू पुलिस भी पहुंची. ग्रामीण पीवीयूएनएल प्रबंधन को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े थे, लेकिन कंपनी की ओर से कोई भी अधिकारी छह-सात घंटे तक नहीं पहुंचे. सूचना पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, झामुमो के उदय अग्रवाल, विस्थापित नेत्री खुशबू देवी, जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, मुखिया हीरा देवी, अशोक पाठक भी पहुंचे. इधर, घटना की सूचना के बाद पीवीयूएनएल प्रबंधन ने कंपनी के मुख्य गेट पर सुरक्षा-व्यवस्था को बढ़ा दिया. बड़ी संख्या में सीआइएसएफ जवानों की तैनाती थी.वार्ता के बाद हटा जाम : देर शाम ग्रामीणों व कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा व एजेंसी में नौकरी देने की सहमति बनी. वार्ता में पीवीयूएनएल के राजेश डुंगडुंग, जिला परिषद सदस्य राजाराम प्रजापति, आजसू जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, झामुमो के प्रखंड सचिव उदय अग्रवाल शामिल थे. गौरतलब हो कि रेलवे लाइन निर्माण का कार्य करीब दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ था. निर्माण शुरू होने के बाद से ही ग्रामीण लगातार अंडरपास रोड बनाने की मांग कर रहे हैं. अंडरपास रोड बनाने की मांग को लेकर जयनगर व आसपास के ग्रामीण कई बार यहां कामकाज को रोक चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है