सीसीएल प्रबंधन ने अमानवीय तरीके से की डोजरिंग की कार्रवाई : सांसद

अमानवीय तरीके से की डोजरिंग की कार्रवाई : सांसद

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:43 PM
an image

रजरप्पा. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को रजरप्पा क्षेत्र का दौरा किया. सांसद ने सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट की सेक्शन एक खदान के समीप पीड़ित रैयत परमेश्वर महतो व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात की. पिछले दिन घर व कृषि योग्य भूमि पर हुई डोजरिंग घटना की जानकारी ली. रैयत परमेश्वर व अन्य सदस्यों ने सांसद को बताया कि पिछले कई साल से हमलोग यहां घर बना कर रह रहे थे. यहां खेती कर अपने परिजनों का भरण -पोषण कर रहे थे, लेकिन सीसीएल प्रबंधन ने बिना नौकरी व मुआवजा के ही 28 दिसंबर को घर और खेती पर बुलडोजर चला दिया. इससे हमारे परिवार के समक्ष रहने और खाने की विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस ठंड में तिरपाल के सहारे हमलोग रहने को विवश हैं. सांसद ने डोजरिंग स्थल का भी निरीक्षण किया. पीड़ित परिवार की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद ने पीओ आरके सिंह सहित अन्य सीसीएल अधिकारियों को अविलंब मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने किस आधार पर घर व खेत में डोजरिंग की गयी, इससे संबंधित जमीन के दस्तावेज को भी दिखाने की बात कही. सांसद ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने अमानवीय तरीके से गरीब परिवार के घर व खेत में डोजरिंग की. इससे घर में रखे परिजनों के कपड़े, खाद्य सामग्री, घर के बर्तन व अन्य सामग्री दब कर नष्ट हो गयी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सीसीएल के स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सांसद ने कोल इंडिया और सीसीएल के वरीय पदाधिकारियों से बात करने की बात कही. इससे पूर्व, सांसद श्री जायसवाल हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे. मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा की. रजरप्पा मंदिर पहुंचने पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने सांसद का स्वागत किया. मौके पर सीसीएल के अधिकारी, रजरप्पा पुलिस, अनिल मिश्रा, चंद्रशेखर चौधरी, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, गणेश स्वर्णकार, बिक्की महतो, सोनू सोनी, अंकित सिंह, राहुल पासवान, विनीत यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version