भुरकुंडा. अखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय चौथा राज्य सम्मेलन शनिवार से लबगा पतरातू स्थित मैरेज हॉल में शुरू हुआ. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने झंडोत्तोलन किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, विशिष्ट अतिथि एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार उपस्थित थे. सम्मेलन में डी राजा ने वर्तमान समय में सरकार के किसान व मजदूर विरोधी नीतियों पर चर्चा की. कहा कि सरकार के खिलाफ किसानों व मजदूरों को मुखर होकर आवाज उठाने की जरूरत है. सरकार इनका हक छीनने का काम कर रही है. जिसके कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं. रमेंद्र कुमार ने कहा कि मजदूरों को संगठित होकर मजदूर विरोधी काले कानून के खिलाफ लड़ने की जरूरत है. किसानों को बीज व कीटनाशक भी नकली मिल रहा है. भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में संशोधन कर सरकार उनकी जमीन छीनने की तैयारी कर रही है. भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि गैरमजरुआ जमीन की बंदोबस्ती सरकार को करनी चाहिए. गैरमजरुआ जमीन का जो भूमि लैंड बैंक है, उसे सरकार रद्द करते हुए विस्थापितों के विस्थापित आयोग का गठन करे. सम्मेलन को केडी सिंह, डॉ पीयूष, अजय कुमार सिंह, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव विष्णु कुमार, मिथिलेश दांगी, अनिरुद्ध दांगी ने भी संबोधित किया. मौके पर ए ठाकुर, नेमन यादव, कन्हैया लाल पहाड़िया, महादेव उरांव, जितेंद्र सिंह, पीके पांडेय, अजय सिंह, रुचिर तिवारी, मेमन यादव, अंबुज ठाकुर, जितेंद्र सिंह, पीयूष कुमार, जैनेंद्र कुमार, मिथिलेश दांगी, मनोज कुमार महतो, नारायण प्रजापति, मनोज पाहन, जियाउल अंसारी, पोचाई प्रसाद, सीमा राय, विजय राम, महादेव मांझी, विजेंद्र मुंडा, अजय बेदिया, संजय कुमार, विनोद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है