गंगा आरती में दिखा आस्था, भक्ति व श्रद्धा का अद्भुत संगम

गंगा आरती में दिखा आस्था, भक्ति व श्रद्धा का अद्भुत संगम

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:29 PM
an image

रजरप्पा. रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर स्थित भैरवी-दामोदर संगम स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति ने गंगा महाआरती का आयोजन किया. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कराया. कार्यक्रम में रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में भक्ति का संचार होता है. इससे धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था भी बढ़ती है. बनारस के आचार्यों ने गंगा आरती की. यहां आस्था, भक्ति व श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला. भजन संध्या में गायिका ज्योति साहू, अदिति राज, राहुल सिंह ने गीत व भजन प्रस्तुत कर समा बांधा. जमशेदपुर के कलाकारों ने जीवंत झांकी प्रस्तुत की. भगवान हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. थाना प्रभारी का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने किया. मौके पर शुभाशीष पंडा, अजय पंडा, छोटू पंडा, लोकेश पंडा, चंद्रशेखर चौधरी, नंदू गुप्ता, अमित सिन्हा, दीन दयाल, राहुल पासवान, रवींद्र साहू, राजेश प्रसाद, अरविंद जायसवाल, रवि हाजरा, अंकित सिंह, सुनील चक्रवर्ती, दीनदयाल साहू, प्रीतम झा, कृष्णा केवट, छोटू केवट, मोनू गुप्ता, विक्की गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version