सवा क्विंटल गांजा बरामदगी मामले का चौथा आरोपी पकड़ाया

गांजा बरामदगी मामले का चौथा आरोपी पकड़ाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:06 PM
an image

भुरकुंडा. भुरकुंडा पुलिस ने सात माह पूर्व पिछले वर्ष 26 सितंबर को सुंदरनगर व पटेल नगर में छापामारी कर सवा क्विंटल गांजा बरामद किया था. इस मामले में फरार चौथे आरोपी पटेल नगर ऊपर खटाल के सुबोध राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उस समय पांच क्विंटल गांजा होने की सूचना पर छापामारी की थी. पुलिस को पक्की सूचना मिली थी कि बिहार से पांच क्विंटल गांजा की खेप यहां पहुंची है. जब छापामारी की गयी तो महज सवा क्विंटल गांजा बरामद हुआ. एक आरोपी सुबोध राय छापामारी की भनक लगते ही फरार हो गया था. पुलिस को सुबोध राय के साथ बिहार से आये शेष पौने चार क्विंटल गांजा की भी तलाश थी. सुबोध को पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों का नाम बताया है, जो बिहार से आये हुए गांजा को यहां खपाने का काम करते हैं. इधर, सुबोध से मिली जानकारी के बाद पुलिस नये सिरे से गांजा रैकेट को ध्वस्त करने में एक्टिव हो गयी है. पूर्व में पकड़े गये तीनों आरोपी राजकुमार यादव, रंजीत राय व विक्की खरवार अभी भी जेल में हैं. उनका बेल कई बार रिजेक्ट हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version