26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है सरकार : भूषण तिर्की

गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है सरकार : भूषण तिर्की

प्रतिनिधि, रायडीह(गुमला)

रायडीह प्रखंड में झामुमो महिला व पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसके मुख्य अतिथि गुमला के झामुमो विधायक भूषण तिर्की थे. फाइनल मैच उरगडीह बनाम कांसीर टांगरटोली के बीच हुआ. प्रतियोगिता में 80 टीमें शामिल थीं. सभी टीमों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि रायडीह प्रखंड के विकास के लिए बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. करमटोली से परसा होते हुए कांसीर तक सड़क बन गयी है. ऊपरखटंगा इलाके के पहाड़ी गांवों तक पहुंच पथ बनाने के लिए प्रशासन ने प्राक्कलन बनाया है. पहाड़ी इलाकों में जल्द सड़क बनेगी. आदिम जनजाति गांवों के विकास के लिए प्लान बना कर काम किया जा रहा है. विधायक ने कहा है कि देश के 15 से 16 राज्यों में आदिवासी हैं. साढ़े 10 करोड़ आदिवासी देश में हैं. जहां तक झारखंड की बात है, यहां 26 प्रतिशत आदिवासी हैं. इन आदिवासियों के साथ भाजपा घिनौना व्यवहार कर रही है. कई राज्यों में भाजपा सरकार ने आदिवासियों के साथ अत्याचार किया. जिस मकसद से शिबू सोरेन ने झारखंड राज्य लिया थे, उनके बेटे हेमंत सोरेन जमीन पर उतार रहे हैं. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है. सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी गांव और पंचायत में जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दे रहे हैं. अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंच रही है. भाजपा ने झारखंड को लूटने की योजना बनायी है, उसे रोकना होगा. जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, राज्य में शांति व अमन है.

चुनाव में भाजपा को देना है करारा जवाब : 2024 के चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देना है. इंडिया गठबंधन इसके लिए तैयार है. आप जनता भी तैयार रहें. राज्य को खुशहाल देखना है और अमन लाना है, तो हेमंत सोरेन को पुन: सीएम बनाना है. मौके पर फादर सीरील कुल्लू, फादर सिप्रीयन कुजूर, सिस्टर ज्योति केरकेट्टा, सिस्टर सुजाता कुल्लू, राजेश टोप्पो, बेंजामिन केरकेट्टा, गंगा मुंडा, निर्मल बाड़ा, निरंजन केरकेट्टा, संतोष टेटे, मो कलीम अख्तर, शकील खान, मो लडडन, मो साजिद, रंजीत सिंह सरदार, मो आरिफ अंसारी, मो ग्यास, बसंत केरकेट्टा, बाबूचंद राम, मोख्तार खान, मोइदीन खान, नोवेल लकड़ा मौजूद थे. इससे पहले, जय किसान उवि मांझाटोली की छात्राओं ने विधायक का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें