चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के भुचूंगडीह गांव के केवट टोला में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में बोकारो जिला के मानगो तांतरी गांव के सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया गया. इस गांव से रिश्ता-नाता नहीं रखा जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि भुचूंगडीह के पिंकी कुमार का विवाह 13 दिसंबर को तांतरी गांव के प्रभु केवट के साथ हुआ था. दुल्हन पक्ष के लोग पार्टी में तांतरी गांव गये. यहां दूल्हा पक्ष के लोगों ने मारपीट की. इसमें छोटू केवट, जगरनाथ केवट व अर्जुन केवट सहित कई लोग घायल हो गये. इनके सिर पर चोट आयी है. घायलों का कहना था कि तांतरी गांव के लोगों में इंसानियत नाम की कोई चीज नहीं है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है. मौके पर बसंत केवट, सचिव उमेश केवट, मधु केवट, सरयू केवट, सुनील केवट, छोटू केवट, सूचन केवट, पियारो देवी, प्रमिला देवी, लक्ष्मी देवी, बसंती देवी, लीला देवी, नीरा देवी, संध्या देवी, मालती देवी, कुंती देवी, शांति देवी, बसंती देवी, सुरो देवी, बुधन केवट, धीरन केवट, विनोद केवट, वीर केवट, गणेश केवट, बबलू केवट मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है