बच्चों के साथ गयी थी मायके, घर में हो गयी चोरी

गयी थी मायके, हो गयी चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 10:24 PM

चितरपुर. रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर भगवती मोहल्ला में गुरुवार रात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संदर्भ में बबीता देवी ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि हमलोग चितरपुर के भगवती मोहल्ला में किराया के मकान में रहते हैं. पति बाहर काम करते हैं. 27 नवंबर को वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए मायके तुलीन (पश्चिम बंगाल) गयी थी. इसी बीच, 28 नवंबर की रात चोरों ने मेरे मकान का ताला तोड़ कर 15 हजार नकद समेत पीतल और कासा के बर्तन एवं अन्य सामग्री की चोरी कर ली. उधर, महिला ने बताया कि एक साल के अंदर मेरे किराये के मकान में चोरी की घटना तीसरी बार हुई. पहली घटना में नकद समेत सोना, चांदी के जेवरात सहित कई अन्य सामग्री की चोरी कर ली गयी थी. दूसरी बार मेरे यहां से कंप्रेशर मशीन की चोरी कर ली गयी थी. अब पुनः इस चोरी की घटना से पूरा परिवार दहशत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version