बिहार फाउंड्री में गिद्दी सी के युवक की मौत, प्रबंधन से वार्ता
बिहार फाउंड्री में गिद्दी सी के युवक की मौत, प्रबंधन से वार्ता
गिद्दी(हजारीबाग). रांची रोड स्थित बिहार फाउंड्री प्लांट में ट्रेलर की चपेट में आने से मंगलवार को गिद्दी सी के युवक श्रीकांत कुमार की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव बुधवार को गिद्दी सी लाया गया. उनका अंतिम संस्कार दामोदर नद के तट पर किया गया. मुखाग्नि उनके छह वर्षीय पुत्र कार्तिक व भाई रामाकांत ने दी. मौत की खबर पाकर जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह व गिद्दी सी के कई लोग बिहार फाउंड्री पहुंचे. इस संदर्भ में जिप सदस्य व अन्य लोगों ने फैक्टरी प्रबंधन से वार्ता की. वार्ता में प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को 12 लाख मुआवजा, वेतन का 70 प्रतिशत राशि उनकी पत्नी को पेंशन के रूप में देने तथा उनके दोनों छोटे पुत्र कार्तिक व रौनक को पढ़ाई की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया. जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि फैक्टरी प्रबंधन ने मुआवजा की राशि मृतक के आश्रित को भेज दी है. श्रीकांत कुमार तीन जून को ही फैक्टरी में योगदान दिया था और दुर्घटना मंगलवार को हो गयी. उनके निधन पर गुलाबचंद्र प्रसाद, जन्मेजय सिंह, देवनारायण सिंह, सुदीप चौधरी, आस बहादूर, दिनेश यादव, अशोक लाल, मनीष मिंज, मुकेश यादव, चंदन, ब्रजेश यादव, आनंद, सुशील सिंह, मनान, सुजीत सोनी ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है