सड़क दुर्घटना में हुई मौत के विरोध में लोगों ने किया रोड जाम

सड़क दुर्घटना में हुई मौत के विरोध में लोगों ने किया रोड जाम

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:38 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). रैलीगढ़ा के छोटेलाल मुंडा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के विरोध में लोगों ने रविवार को ट्रैकर स्टैंड के पास लगभग तीन घंटे तक गिद्दी-नयीसराय मार्ग को जाम रखा. डाड़ी बीडीओ कमलकांत वर्मा, गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार व प्रमुख दीपा देवी के आश्वासन पर लोगों ने सुबह 11.30 बजे जाम हटाया. जानकारी के अनुसार, कई लोगों ने सुबह 8.30 बजे रैलीगढ़ा ट्रैकर स्टैंड के पास सड़क को जाम कर दिया. लोग मृतक के आश्रित को पांच लाख मुआवजा देने, रैलीगढ़ा ट्रैकर स्टैंड व बसरिया के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने व छोटेलाल मुंडा को बाइक से धक्का मारने वाले युवक को अविलंब गिरफ्तार करने व उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. छोटेलाल मुंडा की मौत से लोग गुस्से में थे. लोगों का कहना था कि छोटेलाल मुंडा गरीब व्यक्ति थे. उनकी मौत से परिवार वालों के सामने कई तरह की मुश्किल खड़ी हो गयी है. डाड़ी बीडीओ व गिद्दी थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि धक्का मारने वाले बाइक चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के तहत योजना व अन्य लाभ दिये जायेंगे. बीडीओ व गिद्दी थाना प्रभारी ने अपने स्तर से मृतक के आश्रित को आर्थिक सहयोग किया. सड़क जाम व वार्ता में पुरुषोत्तम पांडेय, विनोद प्रसाद, प्रदीप रजक, बादल पात्रो, कुंजलाल प्रजापति, जोरोज मिंज, राजू बेदिया, राजकुमार भुइयां, मनोज उरांव, रोहित पांडेय, भोला पात्रो, टी लकड़ा, लेदु बेदिया, परमानंद बेदिया, मनोज राम, मंटू मांझी, इमरान, रतन करमाली, बीरू सिंह शामिल थे.

क्या है मामला : रैलीगढ़ा निवासी छोटेलाल मुंडा शनिवार को कंबल लेने पंचायत भवन पैदल गये थे. पंचायत भवन के पास वह सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान, बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे वह घायल हो गये. उन्हें गिद्दी अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version