रामगढ़. जिला समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पूर्व की बैठक में किये गये कार्य की समीक्षा की. उपायुक्त ने चुट्टूपालू घाटी में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए वर्तमान में घाटी में लगायी गयी लाइटों के नियमित रूप से कार्य करने की जानकारी ली. उपायुक्त ने हर हाल में घाटी में लगायी गयी लाइटों का नियमित रूप से कार्य करने की बात कही. उपायुक्त ने वाहन जांच अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलने व अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाने को कहा. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, एनएचएआइ के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है