निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करें : प्रेक्षक
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करें : प्रेक्षक
रामगढ़. विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए सामान्य प्रेक्षक रामगढ़ टीवी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र देवब्रत दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित परिसदन में बैठक हुई. सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमार ने प्रेक्षकों को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष व सफलतापूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयार है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिले के विभिन्न चेकनाका में लगातार चल रही जांच की जानकारी दी. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारी की जानकारी दी. प्रेक्षकों द्वारा निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी से रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान के दौरान अब तक की गयी तैयारी की जानकारी दी. बैठक में प्रेक्षकों ने विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है