रांची : मांडर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव की एक बालिका को भारतीय किसान संघ द्वारा संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र, नयी दिल्ली व राज्य संसाधन केंद्र रांची द्वारा गोविंदपुर दिल्ली पुलिस के सहयोग से मुक्त कराया गया है. राज्य संसाधन केंद्र, रांची के निदेशक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि बालिका को आठ वर्ष पूर्व गांव की गौरी उरांव नाम की कथित दलाल द्वारा घुमाने के बहाने दिल्ली ले जाकर उसे घरेलू काम के लिए ग्रेटर कैलास गोविंदपुर के एक घर में 80 हजार रुपये में बेच दिया गया था.
बालिका आठ वर्षों से अपने घर लौटने के लिए परेशान थी, पर उसे भेजा नहीं जा रहा था. उसके पिता भी लगातार गौरी उरांव से बालिका को वापस लाने की विनती करते रहे पर उन्हें भी आठ वर्षों से सिर्फ अाश्वासन मिला. इसके बाद थक हार कर बालिका के पिता ने दो दिन पूर्व भारतीय किसान संघ द्वारा संचालित राज्य संसाधन केेंद्र, रांची के नि:शुल्क हेल्पलाइन 18003457055 पर संपर्क कर अपनी बेटी को लाने की फरियाद की थी.
इसके बाद निदेशक के नेतृत्व में राज्य संसाधन केंद्र के कार्यकर्ताओं की एक टीम तैयार कर बालिका को मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन खुशी शुरू की गयी. इस ऑपरेशन को सफल बनाने में उत्तरा लाल, अमन हुसैन, सपना राठौर, मदन कुमार साहू, सुनील कुमार गुप्ता ने अहम भूमिका निभायी.
Post by : Pritish Sahay