दूषित जलापूर्ति को लेकर नेताओं ने की जीएम से वार्ता
दूषित जलापूर्ति को लेकर नेताओं ने की जीएम से वार्ता
गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी सी में हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर श्रमिक प्रतिनिधियों ने मंगलवार को अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा से वार्ता की. श्रमिक प्रतिनिधियों ने उन्हें बताया कि पिछले 10 दिन से गिद्दी सी के मजदूर क्वार्टरों में दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. मजदूर इस पानी का कोई उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. इससे मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. वार्ता में अरगड्डा जीएम ने अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी गौरव तिवारी, संजीव कुमार झा व गिद्दी सी पीओ से बात की. उन्होंने अधिकारियों को इस समस्या का समाधान जल्द करने का निर्देश दिया. अरगड्डा जीएम ने कहा कि 14 अगस्त को इसका जायजा लेंगे. वार्ता में श्रमिक प्रतिनिधि जन्मेजय सिंह, दिनेश गोप, सियाराम साह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है