35 दिन बाद सऊदी अरब से गोला लाया गया शव

सऊदी अरब से गोला लाया गया शव

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 9:53 PM

गोला. गोला प्रखंड के सोसोकला गांव निवासी हाफीज व कारी मोहम्मद अब्दुल वकील (उम्र 32, पिता हाजी मो खलील अहमद) का शव 35 दिन के बाद शुक्रवार को गांव लाया गया. अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर किया गया. पिता श्री अहमद ने बताया कि पुत्र मोहम्मद अब्दुल वकील पिछले आठ वर्ष से सऊदी अरब के अल शलावी इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी करता था. उसकी मौत 25 फरवरी को हो गयी थी. विदेश मंत्रालय एवं अन्य कागजी प्रक्रिया को पूरा करने में समय लग गया. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया है. उनके निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में हसन इमाम, मोबिन अख्तर, जमाल, उल्फत हुसैन, गुलाम अंसारी, लाइक आलम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version