लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने लिया हिस्सा, गोला में 76 फीसदी मतदान

गोला में 76 फीसदी मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:18 PM

गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. यहां 76 फीसदी मतदान हुआ. प्रखंड क्षेत्र के 153 बूथों पर 94425 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 48153 महिला एवं 46272 पुरुष मतदाता शामिल हैं. यहां पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी अधिक रही. मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप एवं बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा. उधर, निर्दलीय प्रत्याशी ललिता देवी ने प्लस टू उच्च विद्यालय डीमरा के बूथ 390, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी चतुर्भुज कश्यप ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी के बूथ 287, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बीनू कुमार महतो ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुरा एवं निर्दलीय प्रत्याशी झलू करमाली ने गोला क्षेत्र के बूथ में वोट दिया. उधर, गोला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह में इवीएम मशीन खराब होने के कारण सुबह सात बजे के बदले नौ बजे मतदान शुरू हुआ. प्लस टू उच्च विद्यालय डीमरा के बूथ 390 में मतदान शुरू होने के आधे घंटे के बाद मशीन में तकनीकी खराबी आ गयी. इसके कारण एक घंटा तक वोटिंग बाधित रहा. फोटो लेने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार : प्लस टू उच्च विद्यालय डीमरा के बूथ 390 में एक युवक वोटिंग के दौरान अपने मोबाइल से फोटो खींच रहा था. पुलिस उसे गिरफ्तार कर बरलंगा थाना ले गयी. बुजुर्गों ने किया वोट : 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों ने भी मतदान में हिस्सा लिया. 92 वर्षीय शरिफन खातून, दिव्यांग मो हैयात एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय चोकाद में 85 वर्षीय खुशबू देवी और गोला के नायक टोला निवासी दिव्यांग गोकुल नायक को व्हीलचेयर से बूथ ले जाया गया. पल्लवी ने दिया पहली बार वोट : उत्क्रमित उच्च विद्यालय पूरबडीह के बूथ 330 पर पल्लवी कौशल राज ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि मैंने राज्य के विकास, शिक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने वाले प्रत्याशी को मत दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version