गोलीकांड के बाद रेलवे ओवरब्रिज साइट पर पसरा सन्नाटा

गोलीकांड के बाद रेलवे ओवरब्रिज साइट पर पसरा सन्नाटा

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:06 PM

पतरातू. पतरातू रेलवे फाटक के समीप बन रहे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर मंगलवार की शाम अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी के बाद अगले दिन बुधवार को भी साइट पर सन्नाटा रहा. साइट पर कामकाज बंद था. गोलीकांड के बाद से मजदूरों में भय है. बाइक सवार अपराधियों ने पोकलेन मशीन पर गोलियां चलायी थी. अपराधियों ने रंगदारी की मांग से संबंधित पर्चा भी छोड़ा था. इसमें काम को बंद करने और अमन गैंग को मैनेज करने की बात कही गयी थी. पुल का निर्माण एमजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा करीब 108 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इधर, इस मामले में पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है. पतरातू अंचल के सभी थानों की पुलिस सक्रिय है. फिलहाल, पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version