गर्मी से सूख गयी गोला की लाइफलाइन गोमती नदी, बढ़ी परेशानी

गर्मी से सूख गयी गोला की लाइफलाइन गोमती नदी, बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:09 PM
an image

रजरप्पा. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप जारी है. गर्मी से क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है. गर्मी के कारण गोला की लाइफलाइन कही जाने वाली गोमती नदी के अलावा कई तालाब, कुएं भी सूख गये हैं. कई गांवों के चापानल खराब हो गये हैं. इससे पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. लोग जैसे-तैसे पानी की जुगाड़ कर रहे हैं. धूप और गर्मी के कारण कई पेड़ -पौधे भी झुलस गये हैं. जल स्रोतों के सूखने से पशु -पक्षियों को भी पानी नहीं मिल रहा है. गोमती नदी के सूख जाने से लगभग पांच हजार से अधिक लोगों को नहाने-धोने, कपड़ा और बर्तन धोने में काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. लोगों का कहना है कि पिछले कई दशक के बाद इस क्षेत्र में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ रही है. रजरप्पा, गोला क्षेत्र के हजारों हेक्टेयर भूमि पर जंगल लगे हैं. इसके बावजूद इस क्षेत्र में गर्मी अच्छा संकेत नहीं है. अनियमित पेयजलापूर्ति से परेशानी बढ़ी : क्षेत्र के कुएं और चापानल के स्रोत सूख गये हैं. पीएचइडी विभाग द्वारा क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है, लेकिन चितरपुर, गोला क्षेत्र में अनियमित रूप से जलापूर्ति होने से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि मुश्किल से दो – चार बाल्टी भी पानी नहीं मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version