Loading election data...

…निर्माण कार्य में बंगला ईंट लगाने की तैयारी, ग्रामीणों में नाराजगी

...निर्माण कार्य में बंगला ईंट लगाने की तैयारी, ग्रामीणों में नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:21 PM

गिद्दी (हजारीबाग). राजकीय मध्य विद्यालय बलसगरा में लाखों की लागत से किचन शेड बन रहा है. इसमें अभिकर्ता प्राक्कलन के उलट बंगला ईंट लगाने की तैयारी में है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी जांच कर उचित कदम उठाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, राजकीय मध्य विद्यालय, बलसगरा में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से किचन शेड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. लगभग 23 लाख की लागत से यह बनेगा. इसका निर्माण कराने की जिम्मेवारी जिला परिषद को दिया गया है. किचन शेड के साथ-साथ एक बड़ा हॉल व स्टोर बनेंगे. कुछ दिन पहले ही यह कार्य शुरू हुआ है. हालांकि, यह कार्य फरवरी माह में ही शुरू होना था. ग्रामीणों का कहना है कि प्राक्कलन के तहत इसमें चिमनी ईंट लगाना है, लेकिन कार्यस्थल पर बंगला ईंट गिराया गया है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से प्राक्कलन के तहत इसका निर्माण कार्य कराने की मांग की है. अभिकर्ता प्रियांशु कुमार सिंह ने कहा कि दो हजार ईंट है. लोगों को यह ईंट खराब लग रहा है, तो निर्माण कार्य में इसे नहीं लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य फरवरी माह में ही शुरू होना था, लेकिन भूमि प्रतिवेदन व लोकसभा चुनाव की वजह से कार्य में विलंब हो गया है. इस कार्य को जल्द पूरा किया जायेगा. प्राक्कलन के तहत ही इसका निर्माण कार्य होगा और गुणवत्ता का ख्याल रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version