गांव के बीच से रेलवे लाइन बिछाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
गांव के बीच से रेलवे लाइन बिछाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
प्रतिनिधि, पतरातू पालू कीरीगढ़ा के ग्रामीणों ने शनिवार को निर्माणाधीन पीवीयूएनएल पतरातू के लिए नयी रेल लाइन बिछाने का विरोध किया. रेलवे लाइन बिछाने की योजना का भूमि निरीक्षण करने पहुंचे पतरातू अंचलाधिकारी व कर्मियों को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पिछले वर्ष 21-22 दिसंबर को भी पतरातू अंचल से कर्मी यहां भूमि निरीक्षण करने पहुंचे थे. उस वक्त भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. ग्रामीणों ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो हम अपनी जान दे देंगे, लेकिन किसी भी सूरत में गांव के बीच में रेलवे लाइन नहीं बिछने देंगे. विरोध के कारण निरीक्षण करने पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ा. विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुखिया गंगाधर महतो, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह, आजसू पार्टी के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, उप मुखिया उज्ज्वल कुमार, वार्ड सदस्य संतोष कुमार, कामेश्वर साहू, संतोष कुमार सिंह, मुकेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, बलराम सिंह, सिकंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, रामेश्वर साहू, राजेश साहू, कृष्णा सिंह, संतोष महतो, बसंत सिंह, प्रीतम कुमार, मिथिलेश सिंह, राजेश रजवार, आशीष मुंडा, सिद्धार्थ रजवार, सत्यनारायण सिंह, योगेश्वर साव शामिल थे. पुरानी लाइन से समानांतर बिछे नयी रेल लाइन : ग्रामीणों का कहना था कि गांव को तबाह करने की मंशा के साथ गांव के बीच से नयी रेल लाइन बिछाने की साजिश की जा रही है. यदि गांव के बीच से रेल लाइन गुजरती है, तो गांव तबाह हो जायेगा. यह टापू के रूप में बदल जायेगा. ग्रामीणों का संपर्क दूसरे गांवों से भी कट जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि यदि रेल लाइन बिछाना है, तो पूर्व से बिछी डबल रेल लाइन के समानांतर ही ट्रैक बिछाने का काम हो. गांव के बीच से रेल लाइन गुजरने नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है