Loading election data...

:रेलवे साइडिंग के निर्माण को लेकर हुई ग्रामसभा का विरोध

:रेलवे साइडिंग के निर्माण को लेकर हुई ग्रामसभा का विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:13 PM
an image

प्रतिनिधि, केदला

बसंतपुर के मंडाटांड़ में केदला -दनिया रेलवे साइडिंग निर्माण को लेकर शुक्रवार को वन अधिकार अधिनियम को लेकर ग्राम सभा हुई. इसमें बसंतपुर के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे. मौके पर प्रस्तावित सीसीएल की कोतरे बसंतपुर पचमो परियोजना के पीओ राजीव कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि कंपनी अपने प्रोजेक्ट के लिए बेहतर योजना बनायी है. कंपनी केदला-दनिया रेलवे साइडिंग का निर्माण जल्द कराने जा रही है. इसके तहत केदला वाशरी परिसर से बाहर गांव की ओर से रेलवे लाइन बिछाने की योजना बनायी गयी है. इससे कोयला ट्रांसपोर्टिंग में काफी आसानी होगी. साइडिंग चालू होने से ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा. पीओ के बयान पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि गांव की ओर से रेलवे लाइन बिछाने नहीं दी जायेगी. पूर्व में हुए सर्वे के अनुसार, वाशरी की तरफ से ही रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जाये. गांव की ओर से रेलवे लाइन बिछाने नहीं दी जायेगी. ग्रामीणों ने ग्राम सभा का विरोध किया. इस अवसर पर केबीपी परियोजना के मैनेजर अजीत कुमार, सीसीएल दनिया साइडिंग के मैनेजर मनीष कुमार, मांडू प्रखंड के सीआइ, कन्हैया कुमार, पूर्व मुखिया राजलाल महतो, खुशीलाल महतो, महेंद्र किशोर महतो, किशुन महतो, हेमलाल महतो, बसंत नारायण महतो, दयाल महतो, बोधनाथ महतो, रूपलाल महतो, प्रयाग महतो, हीरामन महतो, नरेश महतो, विशुन करमाली, महेंद्र महतो, शंभु महतो, अशोक महतो, कालेश्वर महतो, सन्नी महतो, बालचंद महतो, विमल महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version