फोटो फाइल 15आर-15- कलश यात्रा में शामिल मुख्य यजमान व अन्य. फोटो फाइल 15आर-16- कलश यात्रा में शामिल महिलायें व मरारवासी.जलयात्रा यात्रा में 801 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया रामगढ़. श्रीश्री 1008 श्री पंच कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ मरार में भव्य जलयात्रा के साथ शुरू हुई. कलश सह जलयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. इस दौरान माता लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं का जयकारा गुंजायमान हो रहा था. नगर भ्रमण में शामिल महिला-पुरुष व बच्चे नये परिधान में काफी आकर्षक लग रहे थे. भव्य जलयात्रा यात्रा में 801 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किया. सुबह मरार के महायज्ञ स्थल से महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मरार, रामाग्लास, टूटी झरना मोड़, मनमोहन नगर, बजरमरी होते हुए टूटी झरना महादेव मंदिर परिसर पहुंचे. यहां अयोध्या से आये मुख्य यज्ञाचार्य अनिरुद्ध शुक्ला के द्वारा सभी महिलाओं के कलश में वैदिक-मंत्रोच्चारण कर जल भरवाया गया. यजाचार्य अनिरुद्ध शुक्ला व सहयोगी आचार्यों ने मुख्य यजमान जोधन साव, सह यजमान श्रवण साहू, राजू साहू, प्रेम सागर साहू, शिवशंकर साहू, गोपाल साहू सपत्नीक को विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया. कलश में जल भरने के बाद मुख्य मार्ग से वापस सभी मरार महायज्ञ स्थल पहुंचे. कलश की स्थापना की. महायज्ञ की पूर्णाहूति 21 अप्रैल को वेदी पूजन, हवन, महाआरती, महाप्रसाद के वितरण के साथ होगा. कलश यात्रा में शामिल महायज्ञ संचालन समिति के पदाधिकारी कलश यात्रा में समिति के अध्यक्ष अजय साहू, महासचिव बीरबल कुमार, महासचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष लोचन साहू, संरक्षक खोगेंद्र साहू, नमेश प्रसाद, गणेश प्रसाद, मुरली प्रसाद, दिगंबर प्रसाद साहू, उमेश प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष चंदन प्रतीक, अभिषेक साहू, शुभम प्रसाद, सचिव मनोज कुमार, सह सचिव केदार प्रसाद, कुलदीप साहू, मुकेश प्रसाद, सह कोषाध्यक्ष रिषु कुमार, अभय कुमार, रवि कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष रवींद्र साहू, वार्ड पार्षद शंकर मिश्रा, नंदकिशोर बेदिया, पूजा प्रभारी विजयमल साहु, पंडाल लाईट प्रभारी दिगंबर प्रसाद, यज्ञशाला प्रभारी देवेंद्र प्रसाद, भंडारा प्रभारी विनोद प्रसाद, पूजा सामग्री क्रय प्रभारी संतोष साहु, मीडिया प्रभारी कृष्णा साहु, कार्यकारिणी जयनंदन प्रसाद, तुलेश्वर प्रसाद, उमाशंकर साहु, अनिरूद्ध साहु, राजेश साहु, सतीशचंद प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, राजदीप प्रसाद, महिला समिति अध्यक्ष प्रमिला देवी, विद्या साहु, मालती देवी, बबली देवी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

