फोटो फाइल 6आर-ए : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा. रामगढ़. कैथा रामगढ़ स्थित संत एन्स के छात्र-छात्राओं ने आइसीएसई द्वारा घोषित 10वीं के परीक्षाफल में शानदार प्रदर्शन किया है. संत एन्स विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के कुल 113 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी. सारे परीक्षार्थी परीक्षा में प्रथम श्रेणी में सफल हुए हैं. 113 विद्यार्थियों में 36 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता प्राप्त किया. 85 परीक्षार्थियों ने डिस्टिंग्शन के साथ सफलता हासिल किया. प्रिंस भौमिक ने 98.4 % अंक हासिल कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया. जबकि दूसरा स्थान चंदन प्रसाद (97.6 %), तीसरा स्थान श्रेया कुमारी (97.4 %), चौथा स्थान अंतरा खंडेलवाल (97.2 %), पांचवें स्थान पर मानवी सिंह, जैद अहमद व रिषभ चौधरी ने 97.4 % अंक प्राप्त कर रहे, छठा स्थान आयुष कुमार (96.4 %), सातवां स्थान अर्पण आइंद व निवेदिता ने 96 % अंक हासिल कर प्राप्त किया, आठवां स्थान शौर्य गुप्ता, राशि पंडा व कृष्णा बंसल ने 95 % अंक हासिल कर प्राप्त किया, नौवां स्थान अविका सिल्ली (94.4 %) ने तथा 10वां स्थान श्रुती आलोक (93.8 %) ने हासिल किया. साथ ही 90% से अधिक अंक लाने वालों में हर्षित कुमार (93.6 %), स्वेता राय ने (93.6 %), केशव अग्रवाल ने (93 %), सेजल कुशवाहा ने (93 %), सुजल कुमार ने (93 %), प्रतीक कुमार ने (93 %), शौर्य साह ने (92 %), आयुष पोद्दार ने (92 %), पूर्णिमा राणा ने (92 %), यश शर्मा ने (92 %), प्रियांशी अग्रवाल ने (91.4 %), शुभम कुमार ने (91.2 %), आतिश गौतम ने (91.6 %), हिमांशु ने (91%), आदित्य मोदी ने (91%), हर्षिता चौधरी ने (90.6 %), पियुष कुमार ने (90.6 %), वैभव चौहान ने (90.4 %), कृष्णा भारती ने (90.2 %), अभिनव अग्रवाल ने (90%), श्रेया भट्टाचार्जी (90%) शामिल हैं. छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर संत एन्स विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर एनी पॉल व संस्था की कॉरेकपोंडेंट सिस्टर अनीशा ने उन्हें बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है