गुलामी से बचने के लिए मजदूर संगठित हों : रमेंद्र

गुलामी से बचने के लिए मजदूर संगठित हों : रमेंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 10:24 PM

पतरातू. एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक का प्रथम शाखा सम्मेलन कटिया पंचमंदिर पीटीपीएस पंचायत भवन में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि विनोद बिहारी पासवान ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर रमेंद्र कुमार ने कहा कि मजदूरों को आज संगठित होने की जरूरत है, तभी उन्हें उनका अधिकार मिल सकेगा. आज मोदी सरकार द्वारा मजदूर विरोधी चार लेबर कोड लाकर मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है. एलएंडटी जैसी बड़ी कंपनी के सीइओ द्वारा बयान दिया जाता है कि मजदूरों को 48 घंटे की जगह 90 घंटा काम करना चाहिए. उनका यह बयान शर्मनाक है. अगर मजदूर वर्ग संगठित नहीं होगा, तो मजदूरों को गुलाम बनने से कोई नहीं बचा पायेगा. उन्होंने कहा कि एटक 1920 से मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ती आ रही है. संघर्ष के दम पर मजदूरों के हित में कानून बनवाया गया. विनोद बिहारी पासवान ने कहा कि एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक हमेशा मजदूरों के लिए खड़ी है. नरेश मंडल ने कहा कि आज एनटीपीसी पतरातू में मजदूरों का शोषण हो रहा है. यहां पर श्रम कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. मनोज महतो ने संगठन के कार्यों की रिपोर्ट पेश की. सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष नरेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज पाहन, सचिव मनोज कुमार महतो, सह सचिव रमेश महतो, कोषाध्यक्ष किशोर महतो, सदस्य धर्मनाथ महतो, प्रदीप सिंह, संतोष मुंडा, सुरेंद्र महतो, सूरज सिंह, कमलेश महतो, सन्नीलाल बेदिया, सुजीत बेदिया, प्रभात महतो, विकास मुंडा, विजय गुप्ता, विनय गुप्ता, करमचंद महतो, संदीप ठाकुर, विकास महतो, रंजीत साहू, सूरज कुमार, विकास मुंडा, गुलशन उरांव, दिलीप महतो, सूरज महतो, कृष्णा बेदिया, जगदीश महतो शामिल हैं. मौके पर संतोष मुंडा, सहदेव महतो, मनोज पटेल, आदित्य केरकट्टा, सूरज कुमार सिंह, ओम प्रकाश साहू, चंदन देव गंझू, सुरेश माली, गौतम कुमार, दिलीप कुमार महतो, विक्की कुमार, रंजीत कुमार, प्रभात कुमार, अंजन कुमार, किशोर कुमार महतो, रमेश कुमार महतो, नरेश, अनिकेत कुमार सिंह, मो अंसारी, जयकिशोर पाहन, दिनेश, सुभाष मुंडा, सुजीत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version