बैसाखी पर गुरुद्वारा साहिब में सजा विशेष दीवान

गुरुद्वारा साहिब में सजा विशेष दीवान

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:09 PM

रामगढ़. खालसा साजना दिवस शनिवार को मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया था. बैसाखी को लेकर गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ किया गया. पटियाला से आये रागी भाई मनप्रीत सिंह ने संगत को शब्दों से निहाल किया. इसके बाद संगत के लिए लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर गुरुद्वारा साहिब में रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, अमरजीत सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह छाबड़ा, शहर के सचिव कुलवंत मरवा, रणजीत सिंह छाबड़ा, रघुवीर सिंह गोरा, रवींद्र सिंह छाबड़ा उर्फ बिट्टी सिंह, बलजीत सिंह बेदी, नरेंद्र चमन, इंदर सिंह होरा, रवींद्र सिंह गांधी, मांगू सैनी, पप्पू जस्सल, पाले सैनी, जसविंदर सिंह छाबड़ा, तजेंद्र सिंह सोनी, स्त्री सत्संग की प्रधान बलविंदर कौर छाबड़ा, जसमीत कौर सोनी, कमलप्रीत कोर छाबड़ा, रोमी कौर छाबड़ा, मनप्रीत कौर, हरदीप कौर, बबली सोनी, गुरदीप कौर, महेंद्र कौर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version