छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा ज्ञान केंद्र : विधायक
छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा ज्ञान केंद्र : विधायक
गोला / मगनपुर. गोला प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस दौरान बरियातू एवं कोरांबे पंचायत सचिवालय में विधायक ममता देवी, डीडीसी रोबिन टोप्पो ने ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि ज्ञान केंद्र के खुलने से स्थानीय छात्र – छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में सुविधा मिलेगी. उन्होंने ज्ञान केंद्र के विकास में हर संभव सहयोग करने की बात कही. मौके पर बीडीओ सुधा वर्मा, संतोष सोनी, मनोज कोटवार, राजकुमार साव, पूर्णिमा सिंह, सुशीला देवी, सुरेंद्र बेदिया, रिंकू सोनी, गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, मनोज पुजहर, संतोष करमाली, प्रेम सागर मौजूद थे. उधर, चाड़ी पंचायत सचिवालय में बीडीओ सुधा वर्मा ने ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर सरस्वती देवी, नरगिस मोसर्रत, रानी देवी, पुष्पेश्वरी कुमारी, दिलदार महतो, मो जावेद अंसारी, लाल किशुन महतो, सुनील बेदिया, श्यामलाल बेदिया, फकरुद्दीन अंसारी, मो मुनाजिर, मो निजाम, कौशिक सांमतो, मो साऊद एवं हेसापोड़ा में मुखिया गीतांजलि कुमारी तिर्की, कैलाश प्रसाद महतो, विकास बेदिया मौजूद थे. रकुवा में जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया पिंकी देवी, अंजू देवी, सुरेश कुमार रजक, जलेश्वर मुर्मू, खगेश कुमार, गंगाराम महतो, बालेश्वर महतो, मुकेश महतो, छोटू महतो, विक्रम गंझृ, नरेश दिनेश, टेकलाल महतो, उमेश, संदीप, रंजीत, रवींद्र खीरू, रूपेश मौजूद थे. पंचायत सचिवालय हुप्पू में मुखिया प्यारेलाल महतो, उप मुखिया किशोर महतो, सिकंदर शर्मा, योगेंद्र महतो, हरेंद्र महतो, रवि हाजरा, लक्ष्मी कुमारी, शाहिद अंसारी, कुलदीप मौजूद थे. सोसोकला पंचायत सचिवालय में उप मुखिया ने ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर संगीता लकड़ा, अमीरुन निशा, बाल गोविंद महतो, हसीब उल्लाह अंसारी, विवेक कुमार महतो, मनोज गुप्ता, झूलन महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है