केदला. मांडू प्रखंड अंतर्गत पिंडरा पंचायत की रौता बस्ती में हाथी ने उत्पात मचाया. इससे ग्रामीणों में दहशत है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रात 11 बजे जंगल की ओर से एक हाथी गांव के पास पहुंच गया. हाथी ने मंझलीटांड़ निवासी तालो मांझी के घर की चहारदीवारी को तोड़ दिया. सब्जियों की फसलों को बर्बाद कर दिया. शंकर महतो, रीना देवी व सुकरा मांझी के खेत की चहारदीवारी को तोड़ कर फसलों को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने पटाखा छोड़ कर हाथी को जंगल की ओर भगाया. वन विभाग चरही के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना दी गयी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है