15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार ने चुनाव में जितने भी वायदे किये उसे पूरा नहीं किया : सुदेश महतो

हेमंत सरकार ने चुनाव में जितने भी वायदे किये उसे पूरा नहीं किया : सुदेश महतो

संवाददाता, रांची/कुजू

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि 2019 के चुनाव में हमारी जीत हासिल नहीं होने के दो मुख्य कारण थे. पहली भाजपा और आजसू का चुनाव में एक साथ न होना और दूसरा महागठबंधन की सरकार के द्वारा जनता को ऐसे लुभावन वादे, जो आज तक पूरे नहीं हो सके. ये बातें श्री महतो ने शनिवार को कुजू मुरपा तरवाटांड़ में आयोजित मांडू विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में प्रखंड से लेकर जिला तक जमीन घोटाला का मामला सामने आ रहा है. यह निश्चित ही जमीनों की डिजिटल डकैती है. ऑनलाइन सुधारने के नाम पर हजारों एकड़ जमीन लोगों के खाते से हटा दिया जाता है. यह पूरे झारखंड में जमीन घोटाले से जुड़ी डिजिटल डकैती है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने जिस विश्वास के साथ हेमंत सरकार को सत्ता में लाने का काम किया, वही सरकार आज उनको ठगने व लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव में जितने भी वायदे किये आज तक उनमें से एक भी वायदा को पूरा नहीं किया. हेमंत सोरेन ने राज्य में इतना भ्रष्टाचार किया कि उनको जेल तक जाना पड़ा. ऐसे मुख्यमंत्री पर जनता कैसे विश्वास करेगी. उन्होंने कहा कि समय आ गया है राज्य में एनडीए की सरकार बने. उन्होंने कहा कि आजसू की एक ही प्राथमिकता है जनता का विकास. उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी चूल्हा प्रमुखों से आग्रह किया कि 2019 से सबक लेते हुए पूरी निष्ठा के साथ इस बार के विधानसभा चुनाव में मांडू से तिवारी महतो को जीता कर विधानसभा भेजने का काम करे. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किलो का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.

आजसू कार्यकर्ता दो माह तक पूरी ईमानदारी से करे, जीत हमारी होगी: चंद्रप्रकाश चौधरी

कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि इस के बार के चुनाव में चुल्हा प्रमुख का किरदार अहम है. चुल्हा प्रमुख सभी घरों में जाकर आजसू पार्टी के नीति व सिद्धांतों को बताये. दो माह लगातार कार्य करे, निश्चित तौर पर मांडू विधानसभा से आजसू प्रत्याशी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि पिछले बार जो हमने गलती की उसको न दोहराते हुए पूरे उत्साह के साथ इस बार तिवारी महतो को जीताना है. विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार को इस के बार चुनाव में जड़ से उखाड़ फेंकना है और एनडीए की सरकार बनाना है. ये सरकार ने जनता को लूटने व ठगने के अलावे आज तक कुछ भी नहीं किया है. महागठबंधन की सरकार विकास में नहीं लूट-खसोट में विश्वास रखती है. गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ मेहनत करे,निश्चित रूप से मांडू विधनसभा में आजसू पार्टी के प्रत्याशी तिवारी महतो की जीत होगी. जनता ऐसे नेता को चुने जो उनके बुलाने पर दिन हो या रात हर समय उपलब्ध हो. तिवारी महतो ने विधायक न रहते हुए यहां के जनता के लिए विधायक से बढ़कर कार्य किया है. जनता तिवारी महतो को जीताकर विधानसभा भजेने का काम करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें