विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार का सफाया तय : चंद्रप्रकाश

विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार का सफाया तय : चंद्रप्रकाश

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 10:22 PM
an image

प्रतिनिधि, कुजू

जिस राज्य के मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़े, उस राज्य का विकास कैसे हो सकता है. जो जनता के विकास के बदले अपना विकास करते हैं, वह जेल ही जाते हैं. उक्त बातें गिरिडीह सांसद चंद्रपकाश चौधरी ने कही. श्री चौधरी अक्षत बैंक्वेट हॉल कुजू -मुरपा में शुक्रवार को आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र द्वारा आयोजित रामगढ़ एवं हजारीबाग जिला की सयुंक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता के साथ सिर्फ छलावा कर रही है. यह सरकार पहले चुनावी घोषणा को पूरा करने में असफल रही है. अब मंईयां सम्मान योजना लाकर जनता के साथ छलावा कर रही है. राज्य की जनता हेमंत सरकार की साजिश से वाकिफ हो गयी है. इस बार विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार का सफाया तय है. उन्होंने कहा कि आप लोग केवल दो महीना पार्टी के लिए दिन -रात मेहनत करें. इसके बाद आप सभी के सहयोग से मांडू विधानसभा में आजसू का विधायक होगा. उन्होंने 31 अगस्त को मुरपा तरवाटांड़ मैदान में आयोजित चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को पहुंचने की बात कही. विशिष्ट अतिथि आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो ने कहा कि मांडू विधानसभा की जनता का विकास ही मेरा लक्ष्य है. क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हम हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमें इस बार और कड़ी मेहनत के साथ जनता के विश्वास को जितना है. सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक घर जाकर उनकी जन समस्याओं से अवगत होना है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए चूल्हा प्रमुख सम्मेलन ही अंतिम तैयारी है. जिला उपाध्यक्ष तेजनाथ महतो के नेतृत्व में दर्जनों नवयुवकों ने पार्टी का दामन थामा. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने की. संचालन जिला सचिव लालचंद महतो ने किया. बैठक में 24 अगस्त को बेरोजगार युवाओं को सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विजय साहू, सुधा चौधरी, मनोज महतो, अमृतलाल मुंडा, उमेश भोक्ता, हेमलाल महतो, विकास राणा, नरेश महतो, जयकिशोर महतो, तेजनाथ महतो, जलेश्वर महतो, तपेश्वर महतो, सरस्वती देवी, मंजूर आलम, परमेश्वर महतो, देवा महतो, अनुपमा सिंह, राजेश महतो, अरुण अग्रवाल, अमित कुमार राधे, रामभजनलाल महतो, कुंजलाल प्रजापति, भुनेश्वर महतो, गोविंद महतो, अजय मंडल, मनोज महतो, सरिता सिंह, आशा महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version