हेमंत सरकार अपराध को रोकन में विफल : मनीष जायसवाल
हेमंत सरकार अपराध को रोकन में विफल : मनीष जायसवाल
गोला. गोला प्रखंड के सोसोकलां गांव रविवार को सांसद मनीष जायसवाल पहुंचे. उन्होंने गत दिन मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट एवं पत्थरबाजी की घटना में घायल हुए लोगों से मिले. घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस लेकर हमलोग दुर्गा मंदिर की ओर जा रहे थे. इसमें अधिकतर संख्या में महिलाएं एवं छोटी-छोटी बच्चियां शामिल थीं. मां सरस्वती की प्रतिमा को रिक्शे पर लेकर लोग शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहे थे. इसी बीच, अचानक लोगों ने विरोध जताते हुए जुलूस को जबरन रोकने का प्रयास किया. इसके बाद विवाद बढ़ा और लोगों ने जुलूस में शामिल महिलाओं और लड़कियों पर हमला कर दिया. इसमें कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये थे. ग्रामीणों की बातों को सुनने के बाद सांसद ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि झारखंड सरकार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में लगातार विफल साबित हो रही है. प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, असामाजिक तत्वों और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. सांसद ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हैं, प्रशासन उन पर कड़ी कानूनी करवाई करें. सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. मौके पर विजय, दिलीप सिंह, अनमोल सिंह, बबलू साव, सूरज वर्मा, प्रीतम झा, बिक्की कुमार महतो, बरलंगा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, संतोष कुशवाहा, विकास मनी पाठक, राम निवास सिंह, स्नेहलता चौधरी, ललन कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद, हरीश बर्मन, सोनू सोनी, विनीत यादव, ममता सोनी, सुषमा देवी, सुरेंद्र करमाली, प्रमोद रजवार, अरविंद जायसावल, टिकेंद्र महतो, राम कुमार नायक, सुखेंद्र साहू, संजीत महतो, बिशटू महतो, प्रवीण कुमार, मुरली महतो, कौलेश्वर महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है